योग में सेहत के साथ स्वरोजगार - Yoga Teacher Training & Therapy

IMG-20240601-WA0006

वशिष्ठ योग फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट आयोजित निशुल्क योग शिविर

हर साल की तरह इसबार भी विश्व योग दिवस के मौके पर वशिष्ठ योग फाउंडेशन ट्रस्ट के जरिए बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित की गई है। वशिष्ठ योगाश्रम देशभर में करीब 25 जगहों पर इस मौके पर निशुल्क योग शिविर का आयोजन कर रहा है। वशिष्ठ योग की नेपाल ईकाई में भी विश्व योग दिवस को लेकर काफी उत्साह है और कई योग अभ्यास कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई है। ये सारे निशुल्क योग अभ्यास शिविर एक दिवसीय से लेकर 10 दिवसीय तो, कहीं एक महीने तक के भी हैं

फरीदाबाद में योगगुरु धीरज

वशिष्ठ योग के संस्थापक योगगुरु धीरज खुद फरीदाबाद में 3 दिवसीय निशुल्क कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। 19 से 21 जून तक साधकों को आसन प्राणायाम के गुर सीखाएंगे । साथ ही शिविर में शामिल होने वाले साधक को उनकी निजी समस्या से संबंधित सवाल पूछने का भी अवसर मिलेगा

वशिष्ठ योगाश्रम में सनातन योग विस्तार

वशिष्ठ योगाश्रम अहमदाबाद के मुख्य परिसर में योग दिवस पर योग शिविर की अगुवाई योगी भरत के सान्निध्य में होगा। आश्रम में नित्य साधना में आने वाले साधकों ने इसकी तैयारी शुरु कर दी है। अहमदाबाद में आस-पास के लोगों को इससे जुड़कर लाभ पहुंचाने के लिए घर-घर कैम्पेन शुरु की जा रही है

अहमदाबाद में सांध्यकालीन शिविर

स्थानीय AUDA Garden में वशिष्ठ योगाश्रम के बैनर तले सांध्यकालीन योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ताकि शाम में ऑफिस से लौट कर आने वाले अपनी समय मर्यादा में प्राचीन योग का लाभ ले पाएं । योगिनी मित्तल पटेल वशिष्ठ योग टीचर ट्रेनिंग प्रशिक्षित शिक्षिका हैं

वशिष्ठ योग रायपुर में दो दिवसीय शिविर

नियमित तौर पर पिछले 5 साल से रायपुर में वशिष्ठ योग केंद्र पर निशुल्क नित्य वशिष्ठ योग साधना जारी है। विश्व योग दिवस के मौके पर योगी गिरीश आहुजा के नेतृत्व में इसबार सभी साधकों ने दो दिवसीय कार्यक्रम योग केंद्र पर ही करने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार में सभी साधक जुड़ गएं है ताकि सभी आमजन इसका लाभ ले सकें

भागलपुर में योग आयोजन भव्य

भागलपुर में भी पिछले 11 साल से नित्य वशिष्ठ योग अभ्यास निशुल्क रुप में जारी है। योगी राजीव जी के नेतृत्व में भागलपुर ईकाई के साधकों ने स्थानीय सैंडिस कम्पाउंड में योगदिवस पर भव्य योग कार्यक्रम की रूपरेखा तय की है

भागलपुर महिला ITI में वशिष्ठ योग शिविर

रांची में रेलवे के साथ मासिक योग शिविर

योग दिवस पर वशिष्ठ योगाश्रम के सबसे बड़ी अवधि की शिविर का आयोजन रांची में योग प्रमोद के जरिए किया जा रहा है। रिटार्यड रेलवे मेंस हटिया में इसका आयोजन वशिष्ठ योग शिविर में प्रशिक्षित प्रमोद जी पूरे उत्साह से कर रहे हैं

वशिष्ठ योग कोटा राजस्थान ईकाई

कुछ महीने से वशिष्ठ योग की ईकाई कोटा, राजस्थान में शुरु की गई है। वशिष्ठ योगाश्रम से प्रशिक्षित योगिनी मधु नागर यहां योग दिवस पर निशुल्क शिविर का मार्गदर्शन करेंगी

बून्दी में भी वशिष्ठ योग साधना की बारिश

बूंदी राजस्थान में वशिष्ठ योग टीचर ट्रेनिंग प्राप्त योगी भगवान अशावा योगदिवस पर 21 जून को सुबह 6 से लेकर 7.30 तक आपके बीच सही प्राचीन योग का ज्ञान व अभ्यास साझा करेंगे। भारत विकास परिषद के साथ यहां वशिष्ठ योग नियमित योग अभ्यास निशुल्क रूप में जारी है.  योगी भगवान संपर्क नंबर – 9414176312

योगदिवस के बाद चुरू राजस्थान में वशिष्ठ योग केंद्र की जल्द हो सकती है शुरुआत 

यहां आश्रम से प्रशिक्षित योगिनी आशा अग्रवाल नियमित महिलाओं के लिए निशुल्क योग सीखाती है । योगदिवस पर कार्यक्रम सभी साधकों के साथ मिलकर आयोजित की जा रही है। आप चुरू में हैं तो जरूर जुड़ें

उदयपुर में भी वशिष्ठ योग उदय 

वशिष्ठ योग टीचर ट्रेनिंग प्राप्त योगिनी उषा श्रीमाली यहां करेंगी योगदिवस का नेतृत्व, जुड़े और प्राचीन विधि से योग लाभ लें

नैनीताल उत्तराखंड में वशिष्ठ योग

योग टीचर ट्रेनिंग प्रशिक्षित योगी दिनेश पांडे के सान्निध्य और सुंदर वातावरण में आप यहां विश्व योग दिवस के मौके पर प्राचीन ऋषि मुनियों वाली साधना का लाभ पाएं

असम में आर्मी जवान संग वशिष्ठ योग शिविर 

वशिष्ठ योग टीचर ट्रेनिंग प्राप्त योगी तपन जो सेना में कार्यरत है, यहां जन सामान्य को वशिष्ठ योग की प्राचीन विधि को वास्तविक स्वरुप में प्रकट करते हुए नज़र आएंगे, आप जुड़ें लाभ पाएं 

उड़ीसा में विश्व योग दिवस पर वशिष्ठ योग शिविर 

हाल ही में वशिष्ठ योगाश्रम के जरिए आयोजित टीचर ट्रेनिंग से प्रशिक्षित योगिनी प्रभाती से आपको यहां सही प्राचीन योग वास्तविक स्वरुप में प्राप्त हो पाएंगा, जुड़ें और लाभ लें 

ठाणे में योग दिवस पर शिविर 

ठाणे ईकाई के जरिए अरिहंत सोसाइटी में वशिष्ठ योग की नियमित योग अभ्यास प्रणाली को योगी उमाकांत मौर्य तत्परता से चलाते हैं। वशिष्ठ योग प्रशिक्षण शिविर प्राप्त करने के बाद अपने जॉब के अतिरिक्त वो योग सीख समाज कल्याण व वशिष्ठ योग मिशन को आगे ले जाने की भाव से देते हैं

भरूच गुजरात में वशिष्ठ योग दिवस

वशिष्ठ योग टीचर ट्रेनिंग ले चुकी योगिनी प्राची यहां प्राचीन योग की अलख आपके अंदर जगाएंगी 

सहारनपुर में भी सनातन वशिष्ठ योग

वशिष्ठ योगाश्रम टीचर ट्रेनिंग प्रशिक्षित योगिनी रजनी यादव यहां योग दिवस पर आपको योग के गुर बताएंगी

गाज़ियाबाद में वशिष्ठ योग की सनातन गूंज

वशिष्ठ योग टीचर ट्रेनिंग प्राप्त साधिका सीमा शर्मा विश्व योगदिवस पर पार्क के प्राकृतिक व्यवस्था में आपको प्राचीन सनातन योग की सुगंध का लाभ देंगी

वाराणसी में हर-हर योग

मुंबई में योग-माया 

चंडीगढ़ में योगदिवस पर उत्साह चरम

बुरहानपुर मध्यप्रदेश में वशिष्ठ योग शिविर 

वशिष्ठ योग टीचर ट्रेनिंग से प्रशिक्षित योगिनी प्रनोती सोनी विश्व योग दिवस के मौके पर आपको आसन प्राणायाम के गुर बताएंगी

बेंगलुरु में सनातन की सुगंध

वशिष्ठ योग टीचर ट्रेनिंग से प्रशिक्षित योगिनी रवीना योगगुरु धीरज के मिशन सनातन योग को वास्तविक स्वरुप में समाज में प्रकट करने की मुहिम में जुड़ी हुई है। सनातन योग स्टूडियो में आप विश्व योग दिवस के मौके पर निशुल्क कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं

वडोदरा में सांध्यकालीन वशिष्ठ योग शिविर 

वशिष्ठ योग की साधिका रमा वत्स यहां योगदिवस कार्यक्रम को वशिष्ठ योग बैनर तले कर रही है। भले ही वो वशिष्ठ योगाश्रम की टीचर ट्रेनिंग कोर्स कर अधिकृत योग शिक्षिका बन पाई है, लेकिन लंबे समय से वो वशिष्ठ योग साधना पद्धति को फोलो करती रही है और वहीं आपको शेयर करेंगी शिविर में। हाल ही में उन्होंने समत्वं योग स्टूडियो में ये कार्यक्रम होगा

इसके अतिरिक्त योगगुरु धीरज के 3 दिवसीय शिविर का यूट्यूब पर Live करने की भी योजना बन रही है, जिसकी पूरी जानकारी आपके शीघ्र मिलेगी। योगदिवस पर किसी भी तरह की जानकारी के लिए आश्रम कार्यालय नंबर 6354 32 5086 पर संपर्क करें

घर-घर गली-गली , हम हैं योगबली

 

Related Posts