योगगुरू धीरज
सनातन योग के संरक्षक
योगगुरू धीरज – वशिष्ठ योग फॉउण्डेशन ट्रस्ट के संस्थापक है । वशिष्ठ योगाश्रम अहमदाबाद उनकी सभी गतिविधियों का केंद्र है । योग में आने से पहले वो करीब 4 सालों तक टीवी जर्नलिस्ट थे । भारतीय जनसंचार संस्थान , जेएनयू कैंपस से गुरू धीरज ने रेडियो टीवी पत्रकारिता में सत्र 2004-05 में पीजी डिप्लोमा किया । 2009 में अपनी आंतरिक पुकार को सुन न्यूज़ की दुनिया को अलविदा कह , वो योग साधना अभ्यास में लग गए ।
योग वशिष्ठ, योग सूत्र, गीता जैसे कई ग्रंथों में योगसार को समझने के बाद उन्हें अनुभव हुआ कि मौजूदा वक्त में योग अपनी वास्तविक प्राचीन धरोहर व चिकित्सा विज्ञान को खो चुका है । योग के नाम पर पश्चिमी एक्सरसाइज़ और प्रोडक्ट बेचने की मार्केटिंग का बोलबाला देख उन्होंने लोकहित में योग के प्राचीन वास्तविक ज्ञान को प्रकट करने का संकल्प लिया । 4 जुलाई 2011 को सनातन योग की पुनर्स्थापना के संकल्प व दिव्य ध्येय के साथ वशिष्ठ योग फॉउण्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना हुई । वशिष्ठ योग की स्थापना से लेकर अब तक गुरूजी अनवरत ऋषि-मुनियों की प्राचीन सनातन ज्ञान के जरिए हजारों लोगों को बीमारियों से मुक्त करने का माध्यम बन रहे हैं
कोराना काल में वैश्विक चुनौतियों को देख उन्होंने योगबली नामक अभियान की शुरुआत की । वास्तविक प्राचीन योग को घर-घर, गली-गली पहुंचाने के दिव्य संकल्प के साथ योगबली अभियान नित्य दिव्य ध्येय की ओर अग्रसर हो रहा है । सैकड़ों निशुल्क योग शिविर, कई योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर और विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के जरिए उन्होंने करोड़ों लोगों के तन-मन व आध्यात्मिक जीवन में रूपांतरण का बीज बोया । योग संजीवनी – योगगुरू धीरज रचित पुस्तक, (पेंग्विन पब्लिकेशन) के जरिए भी हजारों लोगों ने प्राचीन योग ज्ञान व विज्ञान को सार व रूचिकर स्वरूप में जाना । YogGuruDheeraj – यूट्यूब चैनल के लिए गुरू धीरज को सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया । 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर वाले योगगुरू धीरज चैनल से करोड़ों लोगों ने वास्तविक योग जानकर जीवन में बेहतरी की । Yoggurudheeraj.com ( हिंदी वेबसाइट) और vyfhealth.org ( अंग्रेजी वेबसाइट) के जरिए भी वो सनातन प्राचीन योग शिक्षा का प्रचार प्रसार कर रहे हैं
‘दिव्य ध्येय की ओर तपस्वी, जीवन भर अविरत चलता है ‘ के सनातन वाक्य को अपना मंत्र बना योगगुरू धीरज नित्य वशिष्ठ योग की सनातन गंगा से आम जीवन को निर्मल कर रहें हैं